हिस्ट्रीशीटर सहित पांच बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सिटी, राजियासर व जिला विशेष टीम ने अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्यवाही में एक हिस्ट्रीशीटर सहित पांच बदमाशों को पुलिस ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार राजियासर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रोहित उर्फ रोहताश निवासी 3 बीजेडब्ल्यू भोजेवाला को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से एक अवैध पिस्टल व दो जिंद कारतूस बरामद किये। रोहित के खिलाफ श्रीगंगानगर के सदर, राजियासर व सूरतगढ़ सिटी व सदर पुलिस थाना में आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं। सभी मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं।
No comments