साढ़े तीन लाख रुपए देकर शादी करवाई, बीस दिन रही दुल्हन
हनुमानगढ़ में एक युवक ने अपनी शादी करवाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए नगद दिये। दुल्हन को चार तोला सोना, आधा किलो चांदी के जेवर भी दिये। यह दुल्हन बीस दिन तक रही, फिर चली गई। पीडि़त ने एसपी को परिवाद देकर टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव 20 एजी निवासी श्रवण बिश्रोई ने रिपोर्ट दी कि सुभाष बिश्रोई निवासी बारावाली सूरतगढ़ व राज सिंह राव निवासी किशनपुरा दिखनादा ने मेरे परिवार से सम्पर्क किया। दोनों ने बताया कि वह उसकी शादी करवा देंगे।
No comments