बदमाश हैरी बॉक्सर ने ठेकेदार को दी धमकी
सूरतगढ़ के एक ठेकेदार को बदमाश हैरी बॉक्सर ने धमकी भरा मैसेज भेजा है। ठेकेदार ने जुलाई माह में तीन बार विदेशी नम्बर से आई कॉल रिसीव नहीं की, तो वायस मैसेज भेज कर धमकी दे डाली। ठेकेदार की रिपोर्ट पर सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ठेकेदार विशाल गुप्ता निवासी बसंत विहार सूरतगढ़ ने रिपोर्ट दी कि मेरे मोबाइल नम्बर पर 10 जुलाई, 16 जुलाई और 20 जुलाई को विदेश नम्बर से कॉल आया। एक नम्बर पर जाट व दूसरे नम्बर पर वाहेगुरू जी लिखा हुआ था।
20 जुलाई को अपने माता-पिता के साथ दिल्ली जा रहा था। कॉल रिसीव नहीं करने पर रास्ते में मेरे मोबाइल पर वायस मैसेज आया। इसमें कॉलर ने खुद को हैरी बाक्सर को बताते हुए कहाकि फोन उठा ले, फायदे में रहेगा, नहीं तो तेरा इतना बड़ा नुकसान कर दूंगा कि जिंदगी में कभी उभर नहीं पायेगा।
No comments