Breaking News

जुआ खेलते तीन जने पकड़े 23 हजार से अधिक की नगदी बरामद


श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी पुलिस ने बस स्टेंड के सामने टैक्सी स्टेंड की पार्किंग में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते तीन जनों को गिरफ्तार करके हजारों रुपए की नगदी बरामद की। 
पुलिस ने मौके पर दबिश देकर राजेश पुत्र रामबहादुर निवासी केदारनगर बाल मंदिर स्कूल के निकट, मुकेश पुत्र राजकुमार बनिया निवासी देवनगर, विक्की पुत्र जयमल गवारिया निवासी देवनगर को गिरफ्तार करके 23 हजार 500 रुपए जुआ रकम बरामद की।

No comments