Breaking News

मनरेगा कार्य एक वर्ष से बंद, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

पदमपुर में भारतीय किसान संघ ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर एक वर्ष से बंद मनरेगा कार्य पुन: शुरू करने की मांग की है। 
तहसील अध्यक्ष दिनेश पूनियां ने ज्ञापन में बताया कि पदमपुर तहसील की पंचायत 11 ईईए में चक 5 पीपीबी, 5 पीपीए, 3 पीपी, 10 ईईए, 11 ईईए व 13 ईईए शामिल हैं। इन चकों में गत वर्ष 5 जुलाई से मनरेगा कार्य बंद हैं। इन चकों में मनरेगा कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की गई है।

No comments