Breaking News

शीशम के पेड़ के ऊपर लगाया ट्रांसफार्मर जिला कलक्टर से पेड़ बचाने की गुहार

प्रदेश में एक ओर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पहले से लगे हरे पेड़ की संभाल नहीं की जा रही है।
श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी के वार्ड नम्बर 4 में लेबर कोर्ट के नजदीक शीतला माता मंदिर के साथ हरे शीशम के पेड़ के ऊपर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा दिया। वार्डवासियों ने विधायक एवं प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद शीशम के पेड़ के ऊपर से ट्रांसफार्म नहीं हटाया गया है। वार्डवासी मुकेश कुमार, रामसिंह, राहुल, विजय, कबीर व कर्ण आदि ने बताया कि उनके द्वारा इसकी शिकायत विधायक, प्रशासन, विद्युत अधिकारियों व राजस्थान पोर्टल पर भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

No comments