Breaking News

बी.डी.आई.एस. में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान

श्रीगंगानगर के ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कक्षा 10वीं, 12वीं में  जिला व विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले और 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रबंध समिति ने सम्मानित किया।
विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र सनल अग्रवाल के (वाणिज्य वर्ग) में 98 प्रतिशत अंक व विशेष बिश्नोई (विज्ञान वर्ग) में 97 प्रतिशत अंक व भूमिका (कला वर्ग) 95.06 प्रतिशत अंक व 10 वीं की छात्रा कश्वी बंसल को 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5100-5100 रुपए के चेक प्रदान किए गए। अन्य बच्चों को भी पारितोषिक दिए गए।

No comments