श्रीगंगानगर में तेज बारिश, किसानों के चेहरे खिले
श्रीगंगानगर क्षेत्र में दूसरे दिन मंगलवार को शाम करीब 4 बजे तेज बारिश हुई। करीब डेढ़ घंटा चली तेज बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया। जलभराव के कारण सड़कों पर वाहनों की कतरें लग गई। पानी भरा होने के कारण कई बाइक-स्कूटी रास्ते में बंद नजर आई। शहर में पीछे कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से समस्या और बढ़ गई है। पानी भराव ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी।
नेशनल हाईवे की दोनों ओर पानी भर गया और गलियां जलमग्न हो गईं। कई घरों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे लोग परेशान नजर आए। बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। किसानों ने बताया कि इस बारिश से फसलों को अच्छा लाभ मिलेगा और उनकी पैदावार में सुधार होगा।
नेशनल हाईवे की दोनों ओर पानी भर गया और गलियां जलमग्न हो गईं। कई घरों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे लोग परेशान नजर आए। बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। किसानों ने बताया कि इस बारिश से फसलों को अच्छा लाभ मिलेगा और उनकी पैदावार में सुधार होगा।
No comments