पानी के लिए किसानों का आंदोलन, 14 जुलाई को जिले में बाजार बंद और चक्काजाम का ऐलान
श्रीगंगानगर क्षेत्र की गंगनहर में पूरे सिंचाई पानी की मांग सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर किसान मज़दूर व्यापारी संघर्ष समिति ने जिला प्रशासन पर वायदा खिलाफी का गंभीर आरोप लगाया है।
मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन के बाद समिति ने ऐलान किया कि यदि मांगें अतिशीघ्र पूरी नहीं हुईं तो 14 जुलाई को पूरे जिले में बाजार बंद और चक्काजाम किया जाएगा। इससे पहले 11 जुलाई को सभी तहसील मुख्यालयों पर किसान प्रदर्शन करेंगे।
No comments