घर में घुसकर मारपीट और हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले के घड़साना थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर मारपीट और हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनूपगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि चक दो स्तर निवासी बग्गासिंह हत्याकांड में जगतपाल सिंह, सर्वजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और मोहम्मद हारून को गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना 2 जुलाई 2025 को हुई, जब 10-15 अज्ञात लोग तीन गाडिय़ों में सवार होकर मंगलसिंह के घर पहुंचे और उसके पिता बग्गा सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी।
यह घटना 2 जुलाई 2025 को हुई, जब 10-15 अज्ञात लोग तीन गाडिय़ों में सवार होकर मंगलसिंह के घर पहुंचे और उसके पिता बग्गा सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी।
No comments