Breaking News

सादुलशहर में किन्नर को ब्लैकमेल करने का मुकदमा, फोन पर मांगे 3 लाख रुपये

सादुलशहर थाना पुलिस ने किन्नर चरणी माई चेला  विमला बाई को ब्लैकमेल करने के आरोप में राजू सोनी नामक व्यक्ति के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। 
पुलिस के अनुसार, राजू सोनी पर चरणी माई के कुछ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपये की उगाही करने का आरोप है। यह घटना 3 जुलाई से शुरू हुई, जब राजू ने कथित तौर पर चरणी माई को धमकी भरे फोन कॉल करने शुरू किए। थाना प्रभारी सुमेरसिंह ने बताया कि चरणी माई ने सोमवार रात थाने में शिकायत दर्ज कराई।

No comments