Breaking News

चलती बस से दस लाख रुपए का सोना पार

हनुमानगढ़ जंक्शन से पीलीबंगा जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में सवार एक परिवार के बैग से करीब दस लाख रुपए कीमत का सोना चोरी हो गया। चोरी का संदेह एक महिला पर जताया गया है।
पुलिस के अनुसार गांव केहरवाला रानियां सिरसा निवासी दलवीर सोनी ने रिपोर्ट दी कि विगत 14 जून को हनुमानगढ़ से पीलीबंगा जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस में सवार हुआ। मेरे साथ मेरी पत्नी व दोनों बेटे थे। मेरी पत्नी ने एक बैग को अपनी सीट के नीचे पांव के पास रखा हुआ था। इसी दौरान डबलीराठान से घाघरा चोली पहने एक महिला बस में सवार हुई। 
    

No comments