शहर में पुलिस का सख्त रूख: संदिग्ध युवकों की धरपकड़, बाइक व चौपहिया वाहनों की जब्ती
श्रीगंगानगर में गैंगस्टरों की ओर से फिरौती की रकम ऐंठने के लिए धमकियां देने, फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने वालों की मदद करने वालों की तलाश में शहर पुलिस ने सख्ती का रूख अपनाना शुरू कर दिया है। शहर की चार थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में सघन अभियान चलाते हुए वाहनों की जांच पड़ताल की और युवकों को काबू किया। संदिग्ध युवकों के वाहन जब्त करके पुलिस थानों में लाये जा रहे हैं।
आईपीएस बी आदित्य ने बताया कि हथियारबंद पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में कार्यवाही के लिए तैनात हैं। लगातार गश्त कर रही हैं। इस दौरान अनेक संदिग्ध बाइक व गाडिय़ों को सीज किया जा रहा है। मुंह पर कपड़ा बांध कर बाइक दौडऩे वालों, बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों को सीज किया जा रहा है। फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर वाहन चलाने वालों की तलाश में अधिक फोकस दिया जा रहा है। श्री आदित्य ने बताया कि अभी तक गैंगस्टरों द्वारा जितनी भी फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, उनमें फर्जी नम्बर प्लेट का उपयोग हुआ है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
आईपीएस बी आदित्य ने बताया कि हथियारबंद पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में कार्यवाही के लिए तैनात हैं। लगातार गश्त कर रही हैं। इस दौरान अनेक संदिग्ध बाइक व गाडिय़ों को सीज किया जा रहा है। मुंह पर कपड़ा बांध कर बाइक दौडऩे वालों, बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों को सीज किया जा रहा है। फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर वाहन चलाने वालों की तलाश में अधिक फोकस दिया जा रहा है। श्री आदित्य ने बताया कि अभी तक गैंगस्टरों द्वारा जितनी भी फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, उनमें फर्जी नम्बर प्लेट का उपयोग हुआ है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
No comments