कोटा-ग्वालियर स्टेट हाईवे बंद,सवाई माधोपुर का एमपी से संपर्क कटा
राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर के कई इलाके डूब गए हैं। राजस्थान से मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया है।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल में एनएच-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया तेज बारिश के चलते बह गई है। इससे सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग बंद हो गया है। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गई हैं। गाडिय़ों को धीमी गति से निकाला जा रहा है।
कोटा के इटावा में पार्वती नदी में तेज उफान के चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया है। इटावा-खातोली मार्ग पर स्थित नवनिर्मित पुल के ऊपर एक फीट तक पानी बह रहा है। इससे स्टेट हाईवे-70 पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल में एनएच-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया तेज बारिश के चलते बह गई है। इससे सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग बंद हो गया है। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गई हैं। गाडिय़ों को धीमी गति से निकाला जा रहा है।
कोटा के इटावा में पार्वती नदी में तेज उफान के चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया है। इटावा-खातोली मार्ग पर स्थित नवनिर्मित पुल के ऊपर एक फीट तक पानी बह रहा है। इससे स्टेट हाईवे-70 पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।
No comments