खुद जलभराव में उतरीं टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल
राजस्थान के टोंक शहर में बीते कुछ घंटों से हो रही तेज बारिश के बाद कई कॉलोनियों में पानी भर गया है. हालात का जायजा लेने खुद जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल सड़कों पर उतर आईं हैं. बुधवार को कलेक्टर ने ना सिर्फ जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया, बल्कि लोगों से बात करके उनकी परेशानी को समझा और नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की हकीकत परखी.
कलेक्टर ने खासतौर पर लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान बेवजह बाहर न निकलें, और सेल्फी लेने के चक्कर में जान जोखिम में न डालें.
कलेक्टर ने खासतौर पर लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान बेवजह बाहर न निकलें, और सेल्फी लेने के चक्कर में जान जोखिम में न डालें.
No comments