पेट्रोप पंप के पास खड़ा ऑयल से भरा टैंकर पलटा - मचा हड़कंप, पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंची
बाड़मेर में स्टेट हाईवे पेट्रोल पंप के आगे ऑयल से भरे टैंकर जमीन धंसने से नाले में गिरकर पलट गया। उससे तेल रिसाव होने से आसपास लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फयर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर जिले के रीको थाना इलाके बाड़मेर-सिणधरी स्टेट हाईवे आज सुबह की है। जब टैंकर में पाम ऑयल होना सामने तब लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने एहतियात के तौर पर फायर बिग्रेड को खड़ा करवाया है। क्रेन से टैंकर खड़ा करवाया गया हे।
No comments