Breaking News

बीते तीन माह में शहर से आधा दर्जन कारें चोरी

श्रीगंगानगर शहर के विभिन्न इलाकों से पुराने मॉडल की कारें चोरी करने का सिलसिला जारी है। बीते मई माह से अब तक आधा दर्जन कारें चोरी हो चुकी हैं। अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। ताजा घटना जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड एरिया में हुई। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार अनमोल ङ्क्षसह पुत्र राजवीर सिंह ने रिपोर्ट दी कि मेरी मारूति जैन कार मॉडल 2004 मेरे घर के बाहर गली में खड़ी थी। 5 जुलाई की सुबह करीब सवा पांच बजे घर के बाहर कुछ गिरने, टूटने की आवाज आने पर मेरी मां कमलजीत कौर बाहर आई। मेरी मां ने देखा कि हमारी कार में दो युवक बैठे थे, जो कार लेकर जा रहे थे।

No comments