Breaking News

अन्य आरोपियों की तलाश में जयपुर पहुंची सदर पुलिस

श्रीगंगानगर में प्रेत आत्मा का साया, खोया-पाया, वशीकरण, रूठे पे्रमी, पे्रमिका को वापिस बुलाने, विदेश यात्रा, खोया धन प्राप्त करने सहित अनेक दावे करके एक युवती से 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में सदर पुलिस जयपुर पहुंची हुई है। गिरफ्तार तीन फर्जी एस्ट्रोलॉजर कल 8 जुलाई तक रिमांड पर हैं। 

No comments