Breaking News

भाजपा शिष्टमण्डल ने की जिला कलक्टर से वार्ता

श्रीगंगानगर में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कलक्टर डॉ. मंजू प्रशासन से मिला और उनसे गंगनहर में राजस्थान के हिस्से के मुताबिक पूरा सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने के लिए वार्ता की।
वार्ता के दौरान जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता से पंजाब जाकर आरडी 45 में कैम्प कर पानी बढाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष ने सिंचाई मंत्री से गंगनहर के किसानों को बिजाई के लिए पर्याप्त सिंचाई पानी देने के बारे में अवगत कराया। उन्होंने जिला प्रशासन को पंजाब से पर्याप्त पानी लेने के लिए जरूरी संसाधन मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया। 

No comments