Breaking News

बिजली सप्लाई की साढ़े 17 लाख रुपए की तारें चोरी करके ले गये चोर

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर पुलिस थाना क्षेत्र में विद्युत सप्लाई लाइन से अज्ञात चोर करीब साढ़े 17 लाख रुपए की तारें चोरी करके ले गये। पुलिस ने सहायक अभियंता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सहायक अभियंता नवीन दहिया ने बताया कि विगत 24 मई को बस स्टेंड बुधवालिया से चाईयां बस स्टेंड के बीच आंधी तूफान के दौरान अज्ञात चोर दो किलोमीटर तक विद्युत तारें चोरी करके ले गये। इसकी कीमत तीन लाख 49 हजार 726 रुपए थी। 26 जून को बस स्टेंड बुधवालिया से आगे नहर की तरफ चाइयां रोड़ पर लगभग 6.4 किलोमीटर तक विद्युत तारें चोरी कर ली गई। इन तारों की कीमत करीब 14 लाख 3 हजार 399 रुपए है। 

No comments