ठेके से नगदी व अन्य सामान चोरी
हनुमानगढ़ जिले के संगरिया पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नाथवाना में स्थित शराब ठेके से अज्ञात व्यक्ति नगदी व अन्य सामान चोरी करके ले गये। सेल्समैन भीम सिंह गोदारा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह रात दस बजे शराब ठेका बंद करके घर चला गया। अगले दिन सुबह ठेके पर आया, तो ताले टूटे हुए थे। अज्ञात व्यक्ति गल्ले में रखी 7-8 हजार रुपए की नगदी, एक इन्वर्टर की बैटरी, फोनपे का डिब्बा चोरी करके ले गया। अज्ञात व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे व बल्व तोड़ दिये।
No comments