Breaking News

खेतों में मगरमच्छ के बच्चे किसान दहशत में

कोटा ग्रामीण के बंजारी गांव में मगरमच्छों का आतंक बना हुआ है। मगरमच्छ के बच्चे तालाब से निकलकर खेतों में भरे बारिश के पानी में घूम रहे हैं। खेतों में जाने वाले किसान भी मगरमच्छ की वजह से डरने लगे हैं।
ग्रामीण लोकेंद्र वैष्णव ने बताया कि बंजारी गांव तहसील पीपल्दा में है यहां पर कई सालों से तालाब में दो मगरमच्छ थे जिनमें से एक का रेस्क्यू वन विभाग के द्वारा कर लिया गया दूसरे मादा मगरमच्छ ने कुछ दिनों पहले अंडे दिए थे उनमें से बच्चे निकल आए और अब वह बच्चे तालाब से निकल कर आसपास के खेतों में घुस रहे हैं।

No comments