Breaking News

मुहर्रम पर जयपुर में ट्रैफिक बदलाव - रात 9 बजे से बदलेंगे रूट

मोहर्रम के अवसर पर आज शनिवार रात से जयपुर शहर में ताजिए बड़ी चौपड़ तक लाए जाएंगे. इस दौरान रात 9 बजे से देर रात तक यातायात की विशेष व्यवस्था लागू रहेगी. संजय सर्कल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट और रामगढ़ मोड़ से परकोटा क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा, ताकि ताजियों के जुलूस को सुचारु रूप से निकाला जा सके.

No comments