Breaking News

सैफ अली खान की 15,000 करोड़ की पैतृक संपत्ति 'दुश्मन संपत्तिÓ घोषित

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को एक बड़े कानूनी झटके का सामना करना पड़ा है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भोपाल रियासत से जुड़ी करीब 15,000 करोड़ की पैतृक संपत्ति को 'दुश्मन संपत्तिÓ घोषित कर दिया है. यह फैसला ट्रायल कोर्ट के पूर्व आदेश को खारिज करते हुए सुनाया गया, जिसमें पहले सैफ और उनके परिवार को इन संपत्तियों का उत्तराधिकारी माना गया था.

No comments