Breaking News

कपड़ा व्यापारी के घर लाखों रुपए की नगदी व लाखों का सोना पार

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे में कपड़े के व्यापारी के घर से पौने दो लाख रुपए की नगदी व लाखों रुपए का सोना चोरी हो गया। चोरी करने वाला भी दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी निकला। चोरी की रकम से आईफोन खरीदा तो कर्मचारी संदेह के दायरे में आया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कस्बे में कपड़ा व्यापारी दीपम सिंगला ने रिपोर्ट दी कि अग्रसेन मार्केट में उनकी दुकान है। आवास भी इसी मौहल्ले में है। मकान के भूतल पर मैं रहता हूं और ऊपर वाले कमरे में माता-पिता सोते हैं। वहां गोदरेज की आलमारी रखी हुई है। इसमें एक लाख 72 हजार रुपए, सोने का एक जेंट्स कड़ा, एक लेडीजे कड़ा, सोने की दो अगूंठी, एक सोने का सैट, बालियां व अगूंठियां अन्य कीमती सामान गायब था। 

No comments