Breaking News

अन्नपूर्णा भोजन सेवा प्रकल्प का आयोजन

लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर 'सनराइजÓ ने अपना घर आश्रम, पठानवाला, श्रीगंगानगर में 'अन्नपूर्णा भोजन सेवाÓ प्रकल्प का आयोजन किया।
अध्यक्ष  नितिन खारीवाल ने बताया कि क्लब सदस्य एवं प्रांतीय सचिव एमजेएफ  प्रदीप बंसल शेरेवाला के जन्मदिवस उपलक्ष्य में पदाधिकारियों व सदस्यों ने उत्साहपूर्वक प्रभुजनों को 2 भोजन प्रसादी खिलाई। इस अवसर पर प्रांतीय सचिव एमजेएफ  प्रदीप बंसल शेरेवाला व उनके परिजन, जोन चेयरमैन अंजनी गर्ग,  नितिन खारीवाल और योगेश मंगल सहित लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर 'सनराइजÓ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

No comments