बरसात ने बिगाड़े नेहरा नगर के हालात
श्रीगंगानगर शहर में पिछले दिनों हुई बरसात से नेहरा नगर इलाके के हालात बेहद खराब हो गए हैं। सीवरेज का गंदा पानी गलियों और सडक़ों पर भर गया है, जिससे इलाके में भयंकर बदबू फैल रही है। हालत इतनी भयावह है कि लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है।
सीवरेज का पानी खुले में बहने और रुकने के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है। इससे मौसमी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। चक 5 ई छोटी के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र की जिम्मेदारी स्थानीय सरपंच की है, लेकिन उन्होंने भी अभी तक सुध नहीं ली है। मोहल्लावासी मुकेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने नगर परिषद और सरपंच को शिकायत दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब जिला प्रशासन से समस्या निराकरण के लिए गुहार लगाई गई है।
सीवरेज का पानी खुले में बहने और रुकने के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है। इससे मौसमी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। चक 5 ई छोटी के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र की जिम्मेदारी स्थानीय सरपंच की है, लेकिन उन्होंने भी अभी तक सुध नहीं ली है। मोहल्लावासी मुकेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने नगर परिषद और सरपंच को शिकायत दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब जिला प्रशासन से समस्या निराकरण के लिए गुहार लगाई गई है।

No comments