ताईपे एशियन केडेट जूडो कप 2025 में नोजगे ने जीते कई पदक
श्रीगंगानगर में ताईवान की राजधानी ताईपे में 'ताईपे एशियन केडेट जूडो कप 2025Ó का आयोजन 14 से 15 जुलाई तक हुआ। 'ताईपे स्पोट्र्स स्टेडियम, ताईपे में हुई इस प्रतियोगिता में नोजगे पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के विद्यार्थी बबनूर सिंह बराड़ ने भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने प्लस 90 किग्र्रा भारवर्ग में खेलते हुए ताईपे खिलाड़ी लू-चीन-यू एवं कोरिया के खिलाड़ी किम-क्यूग्मिन को हराकर कांस्य पदक देश के नाम किया।
नोजगे स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि बवनूर ने पूर्व में खेलो इंडिया, स्कूल नैशनल, कैडेट नैशनल में भी स्वर्ण पदक राजस्थान के नाम किए हैं।
नोजगे स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि बवनूर ने पूर्व में खेलो इंडिया, स्कूल नैशनल, कैडेट नैशनल में भी स्वर्ण पदक राजस्थान के नाम किए हैं।
No comments