Breaking News

नागौर में एसपी-ऑफिस डूबा, बहरोड़ में स्कूल में फंसीं छात्राएं

राजस्थान में दो दिन फिर से भारी बारिश की आंशका है। एक नए लो प्रेशर सिस्टम के कारण यह चेतावनी जारी की गई है। इसका असर कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के 20 से ज्यादा जिलों में आज शाम से दिखेगा।
गुरुवार सुबह से जयपुर सहित कई जिलों में हो रही बरसात ने परेशानी बढ़ा दी है। जयपुर के मालवीय नगर, गोपालपुरा, टोंक रोड सहित कई एरिया की सड़कें पानी में डूब गईं।
वहीं, नागौर में एसपी ऑफिस सहित कई सरकारी कार्यालय में कई फीट तक पानी भर गया है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में भी सुबह से बरसात हो रही है। जखराना बहरोड़ के गल्र्स स्कूल में पानी भरने बड़ी संख्या में छात्राएं स्कूल में फंस गईं।

No comments