बेंगलुरु भगदड़ मामले में विराट कोहली भी जिम्मेदार - कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में सौंपी रिपोर्ट
4 जून को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाने के दौरान एक भयानक भगदड़ मची। इस दर्दनाक घटना में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस मामले में कर्नाटक सरकार ने अब हाईकोर्ट को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें कई गंभीर लापरवाहियों का खुलासा हुआ है। खास बात यह है कि इस रिपोर्ट में क्रष्टक्च के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी सामने आया है।
सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, जश्न का आयोजन करने वाली कंपनी ने 3 जून को पुलिस को केवल सूचना दी थी, लेकिन आवश्यक अनुमति लेने की प्रक्रिया पूरी नहीं की। पुलिस ने इस वजह से अनुमति देने से मना कर दिया था।
सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, जश्न का आयोजन करने वाली कंपनी ने 3 जून को पुलिस को केवल सूचना दी थी, लेकिन आवश्यक अनुमति लेने की प्रक्रिया पूरी नहीं की। पुलिस ने इस वजह से अनुमति देने से मना कर दिया था।
No comments