सुरंग के पास रोड टूटी, एक लेन बंद:भारी वाहनों से रोड टूटने का डर बना हुआ
अलवर-बहरोड़ रोड पर जिंदोली की सुरंग से केवल 100 मीटर पहले रोड के नीचे से मिट्ट धंसकर बारिश के साथ बह गई। जिससे अब रोड के टूटने का भी डर बन गया है। भारी वाहनों की आवाजाही से बड़ा खतरा है। फिलहाल बहरोड़ से अलवर आने वाली लेन को बंद किया हुआ है। अभी तक रोड को दुरुस्त करने का काम अभी शुरू नहीं हुआ। लेकिन क्रस्क्रष्ठष्ट के अधिकारियों ने बताया कि टीम तत्काल रवाना कर दी है। चेतावनी बोर्ड लगाने के अलावा मिट्टी के कट्टों से दुरुस्ती की जाएगी।
No comments