मंदी के दौर में अब यूआईटी को याद आई भूखंडों की नीलामी
श्रीगंगानगर शहर के आसपास नई काटी गई निजी कॉलोनियों में अब रौनक गायब होने लगी है। विभिन्न कारणों से प्रोपर्टी बाजार अब मंदे की मार में है। इस मंदे के दौर में यूआईटी अपनी 5 सरकारी कॉलोनियों में आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों का ई-ऑक्शन शुरू करने जा रही है, जिसमें लोगों को बोली पर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इतने दिन तेजी के दौर में ना जाने यूआईटी किसका इंतजार करती रही।
इसको लेेकर यूआईटी की ओर से आज विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। यूआईटी की ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही चर्चाएं होनी शुरू हो गईं हैं।
इसको लेेकर यूआईटी की ओर से आज विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। यूआईटी की ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही चर्चाएं होनी शुरू हो गईं हैं।
No comments