चोरी का सोना गिरवी रख कर 14 लाख रुपए का लोन उठाया
श्रीगंगानगर में एक युवक ने चोरी का सोना गोल बाजार स्थित केपरी ग्लोबल केपिटल लि. ब्रांच में गिरवी रख कर करीब 14 लाख रुपए का ऋण उठा लिया। चोरी का खुलासा होने के बाद कोतवाली पुलिस ब्रांच में पहुंची तो पता चला कि चोरी का सोना गिरवी रख कर लोन के रूप में बड़ी रकम प्राप्त की गई है। पुलिस ने यह सोना मुकदमे में सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार ब्रांच के रिजनल मैनेजर राजेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि जब लोन दिया गया था, उस वक्त ग्रांच मैनेजर गौरव कपूर था। वर्तमान में रोहन शर्मा मैनेजर है। 14 अप्रेल 2025 को तुषार जैन पुत्र मनोज जैन निवासी 266 मुखर्जीनगर ब्रांच में आया और 101.49 ग्राम सोना गिरवी रख कर 6 लाख 8 हजार रुपए लोन ले लिया।
पुलिस के अनुसार ब्रांच के रिजनल मैनेजर राजेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि जब लोन दिया गया था, उस वक्त ग्रांच मैनेजर गौरव कपूर था। वर्तमान में रोहन शर्मा मैनेजर है। 14 अप्रेल 2025 को तुषार जैन पुत्र मनोज जैन निवासी 266 मुखर्जीनगर ब्रांच में आया और 101.49 ग्राम सोना गिरवी रख कर 6 लाख 8 हजार रुपए लोन ले लिया।
No comments