Breaking News

होमलैंड के शेष 33 भूखंडों की नीलामी अटकी

श्रीगंगानगर में चक 4 एमएल के मुरब्बा नंबर 22 के शेष बचे 33 भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया अभी तक यूआईटी शुरू नहीं कर पाई है। यह मामला सूरतगढ़ रोड स्थित होमलैंड सिटी का है। यहां पर कॉलोनाइजर की ओर से यूआईटी को रहन पर रखे 46 में से 13 आवासीय भूखंडों की नीलामी तो हो गई है, मगर शेष 33 भूखंडों की नीलामी अभी भी अटकी हुई है। सूत्रों का कहना है कि यह मामला कोर्ट में चला गया है, इसलिए इसकी नीलामी एक बार अटक गई है। 
    

No comments