Breaking News

अब गैंगस्टर लगे एक-दूसरे को धमकाने

धनाढ्य लोगों से रंगदारी के लिए धमकियां देेने वाले गैंगस्टर अब एक दूसरे को ही धमकाने लग गए हैं। करोड़ों रुपए की वसूली वाले इस धंधे में गैंग के दो गुट बनने की बातें सामने आ रही है। गैंगस्टर टेक्सट मैसेज और ऑडियो मैसेज सोशल मीडया पर डालकर यह बात साबित भी कर रहे हैं। गत दिवस एक गैंगस्टर ने इस तरह का वॉयस मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया। इससे पूर्व इसी गैंग से संबद्ध रहे अलग हुए एक गैंगस्टर ने इनके विरुद्ध एक वॉयस मैसेज शहर के एक व्यापारी को भेजकर आगाह किया था।
श्रीगंगानगर शहर के आसपास के कस्बों में रहने वाले कॉलोनाइजर्स और व्यापारियों को वाट्सअप कॉल, रिकार्डेड वॉयस मैसैज भेजकर रंगीदारी मांगने का सिलसिला तेज हो गया है। ऐसे लोग अब डर के मारे पुलिस से सम्पर्क कर रहे हैं। 

No comments