Breaking News

ईंट भट्टापर मजदूर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर पौने 6 लाख ठगे

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना क्षेत्र में सिद्धू ब्रिक्स इंडस्ट्रीज चक 48 एनजीसी ईंट भट्टा पर मजदूर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर भट्टा मालिक से करीब पौने 6 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार भट्टा मालिक भूपेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि जोधाराम व अन्नाराम (दोनों भाई) निवासी सीगड नागौर ने पिछले वर्ष मेरे  भट्टा पर काम किया हुआ था। जोधाराम व अन्नाराम ने विगत 19 अगस्त 2024 को ईंट निकासी कार्य के लिए मेरे से मुलाकात की। दोनों ने ईंट भट्टा पर ईंटों की निकासी करने के लिए 22 मजदूर उपलब्ध करवाने की बात कही। 

No comments