Breaking News

अब एएसओ के 64 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती-2024 के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अब 43 के बजाय 64 पदों पर भर्ती होंगी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से पदों में बढ़ोतरी की गई है। कैंडिडेट्स 30 जुलाई से 13 अगस्त 2025 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- 5 अगस्त 2024 को विज्ञापन संख्या 09/2024-25 के तहत कुल 43 (गैर-अनुसूचित क्षेत्र-31 और अनुसूचित क्षेत्र-12) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से कुल 64( गैर-अनुसूचित क्षेत्र में पदों की संख्या 51 और अनुसूचित क्षेत्र में पदों की संख्या 13) कर दी है।

No comments