Breaking News

रोडवेज को मिली 12 नई वोल्वो बसें

राजस्थान पथ परिवहन निगम के बेड़े में लग्जरी श्रेणी की 12 वोल्वो बसें जल्द शामिल होंगी। कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित प्लांट में ये बनी हैं और जयपुर मुख्यालय स्थित लग्जरी बसों की वर्कशॉप में पहुंच गई हैं। अब रूट परमिट मिलने और समय तय होने के बाद इनका संचालन शुरू होगा। इस काम के अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। 
उदयपुर को इनमें से 2 बसें मिलने की संभावना है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, सभी नई बसों का लंबे रूट पर संचालन होगा। रोडवेज प्रबंधन की ओर से बसों के रूट और संचालन के समय को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हो सकती है।

No comments