हरियाली अमावस 24 को, आखिरी दिन फूलबंगला में विराजेंगे ठाकुर बांकेबिहारी
चैत्र शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी को शुरू हुई ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में फूलबंगला सजाने की प्रक्रिया चार अगस्त को हरियाली अमावस पर खत्म हो जाएगी। गर्मी में ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने के लिए ये परंपरा स्वामी हरिदास ने ही शुरू की थी। परपंरा का निर्वहन आज भी मंदिर में हो रहा है।
इस साल 24 जुलाई तक फूलबंगला सजाए जाएंगे। तो पूरे सीजन के 218 फूलबंगला सजेंगे। अब फूलबंगला सेवा करने वाले भक्तों की लालसा अधूरी ही रह गई, भक्तों ने अगले साल के लिए अपनी सेवा की बुकिंग करवाना शुरू दी है।
इस साल 24 जुलाई तक फूलबंगला सजाए जाएंगे। तो पूरे सीजन के 218 फूलबंगला सजेंगे। अब फूलबंगला सेवा करने वाले भक्तों की लालसा अधूरी ही रह गई, भक्तों ने अगले साल के लिए अपनी सेवा की बुकिंग करवाना शुरू दी है।
No comments