उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले डोटासरा:भाजपा किसान कम्युनिटी के लिए ठीक नहीं
उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए इसे किसान कम्युनिटी के सम्मान से जोड़ दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- किसान और किसान के बेटे जो भाजपा में संघर्ष कर रहे हैं। उनका वहां कोई स्थान नहीं है, वहां केवल यूज़ एंड थ्रू का काम चल रहा है। राजस्थान में भी ऐसा हुआ था। काम कराया और फिर पद से हटाया। उपराष्ट्रपति का इस्तीफा हुआ है, वो नई कलइयां खोलेगें।
डोटासरा ने कहा- उपराष्ट्रपति का इस्तीफा हमारे लिए चौंकाने वाला है। विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने स्वास्थ्य के कारण इस्तीफा दिया है।
डोटासरा ने कहा- उपराष्ट्रपति का इस्तीफा हमारे लिए चौंकाने वाला है। विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने स्वास्थ्य के कारण इस्तीफा दिया है।
No comments