Breaking News

आज नहीं खुलेंगे बीसलपुर-बांध के गेट, मंत्री का दौरा कैंसिल

बीसलपुर बांध के गेट आठवीं बार आज मंगलवार सुबह करीब दस बजे खोलने का प्लान था। इसे कैंसिल कर दिया गया है। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत की मौजूदगी में गेट खोले जाने थे। अब मंत्री का दौरा भी कैंसिल हो गया है।
एडीएम राम रतन सौंकरिया ने बताया कि बांध में पानी की आवक कम पडऩे पर बांध प्रबंधन ने आज बांध के गेट नहीं खोलने का निर्णय लिया है। अब भविष्य में बांध के गेट पानी की तेज आवक को देखकर या फिर बांध फुल भरने पर खोले जाएंगे ।

No comments