भारी बारिश से गांव 17 बीबी में गिरी मकान की छत
पदमपुर के निकटवर्ती गांव 17 बीबी में बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। सौभाग्य से पूरा परिवार सुरक्षित बच गया। घटना की सूचना मिलने पर पटवारी हर्षित ने नुकसान का सर्वे करके तहसीलदार को रिपोर्ट भेजी है।
जानकारी के अनुसार गांव में रेशम सिंह पुत्र बचनाराम के मकान की छत मंगलवार को गिर गई। उस वक्त रेशम सिंह, उसकी पत्नी व दो बेटियां कमरे में नहीं थी।
जानकारी के अनुसार गांव में रेशम सिंह पुत्र बचनाराम के मकान की छत मंगलवार को गिर गई। उस वक्त रेशम सिंह, उसकी पत्नी व दो बेटियां कमरे में नहीं थी।
No comments