Breaking News

किसान बोले-अब और बारिश हुई तो होगा नुकसान

श्रीगंगानगर जिलेभर में दो-तीन दिन से कहीं मूसलाधार तो कहीं बूंदाबादी बारिश का दौर जारी है। आज भी कई भागों में बंूदाबांदी हुई। शहर व आसपास के क्षेत्र में मंगलवार रातभर बंूदाबांदी जारी रही।
मौसम में आए बदलाव के साथ ही बिजली खपत में भी गिरावट आई है।  कृषि अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को हुई बरसात के बाद जो पानी जीबी बेल्ट के किसानों के खेतों में भर गया है, वह अब नरमे के छोटे को नुकसान पहुंचाएगा जिससे फसल नष्ट हो सकती है। नरमे के बड़े पौधों के लिए बरसात फायदेमंद  है। 

No comments