Breaking News

साढ़े आठ लाख रुपए में पिकअप जीप का सौदा किया-एक रुपया भी नहीं दिया और गाड़ी ले गया

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पोहड़का में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पिकअप जीप को बेचने का सौदा  करीब साढ़े आठ लाख रुपए में कर लिया। गाड़ी का सौदा करने वाले व्यक्ति ने एक रुपया भी भुगतान नहीं किया और गाड़ी ले गया। ठगी के शिकार जीप मालिक ने अब धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त भालाराम शर्मा ने रिपोर्ट दी कि मैंने मेरी बोलेरो पिकअप जीप बेचने के लिए विशाल गुर्जर निवासी गंडवा रोड़ फतेहपुर सीकर से आठ लाख 63 हजार रुपए में सौदा तय कर लिया। 

No comments