एसी स्लीपर बसों का जयपुर के लिए संचालन बंद से यात्री परेशानी
प्राइवेट स्लीपर बसोंं की हड़ताल के चलते श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए कोच बसों का संचालन आज पांचवें दिन भी पूर्णया बन्द है।
कोडा चौक से चलने वाली इन बसों से जयपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश के परिवहन विभाग की नीतियों के विरोध में ऑल राजस्थान कॉन्टेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन के आह्वान पर श्रीगंगानगर बस ऑपरेटर यूनियन से जुड़े समस्त बस संचालक हड़ताल में शामिल हैं। इससे रोडवेज बसों में यात्रीभार बढा है।
रेल में फर्क नजर आया। वहीं यहां के दुकानदारों का सामान भी रूका पड़ा है। साथ ही ट्रांसपोर्ट कम्पनियों से भेजने पर समय लग रहा है।
No comments