जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
श्रीगंगानगर जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में आज जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जिला स्तरीय गजेटियर लेखन विशेषगजेटियर लेखन विशेषज्ञों के साथ बैठक की।
इस बैठक में गजेटियर्स कार्य संबंधी चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एडीएम (सतर्कता) श्रीमती रीना छींपा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता सिहाग, नगर परिषद आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी गिरजेशकांत शर्मा सहित चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, पुस्तकालयध्यक्ष, मौसम विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
No comments