लायंस क्लब सेन्ट्रल सिटी के सदस्यों ने किए सांवरा सेठ मंदिर के दर्शन
श्रीगंगानगर में लायंस क्लब सेन्ट्रल सिटी ने आज नए सत्र की शुरूआत 23 जीजी चुनावढ़ कोठी स्थित सांवरा सेठ मंदिर में दर्शन और गौशाला में गो सेवा से की। लायंस क्लब से सभी सदस्य सुबह करीब 8 बजे सपरिवार मंदिर प्रांगण पहुंचे।
क्लब अध्यक्ष ललित लूणा ने बताया कि सभी सदस्यों शिव चौक से एकत्र होकर मंदिर पहुंचे और सांवरा सेठ के दर्शन किए। इसके बाद 23 जीजी स्थित गौशाला में गौवंश को आयुर्वेदिक गो ग्रास निर्मित लड्डू की सवामणी लगाई गई।
क्लब अध्यक्ष ललित लूणा ने बताया कि सभी सदस्यों शिव चौक से एकत्र होकर मंदिर पहुंचे और सांवरा सेठ के दर्शन किए। इसके बाद 23 जीजी स्थित गौशाला में गौवंश को आयुर्वेदिक गो ग्रास निर्मित लड्डू की सवामणी लगाई गई।
No comments