Breaking News

खत्म हुए मस्ती के दिन, गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों में बजी घंटी



श्रीगंगानगर में करीब डेढ़ महीने की लंबी छुट्टियों के बाद मंगलवार को स्कूल खुल गए। भीषण गर्मी के दौरान सूने पड़े इन शिक्षण संस्थानों में फिर रौनक देखने को मिलेगी। हालांकि पहले दिन बच्चों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही। गर्मी की छुट्टियों के दौरान पहाड़ों, मैदानों, नदी-नालों पर पिकनिक का आनंद लेने के बाद अब बच्चों को घर लौटकर अपनी मुख्य दिनचर्या में वापस लौटना है। छुट्टियों का आनंद भले ही बच्चों ने खूब लिया हो,लेकिन अब घरों में एक नई टेंशन का माहौल बना है। कई बच्चों का होमवर्क अभी भी अधूरा पड़ा है, और परीक्षा की तैयारी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

No comments