ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम सीमा बढ़ाई, 3 दिन में मिलेगा पैसा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों को बड़ी राहत दी है। अब एक लाख रुपए तक की सीमा के स्थान पर पांच लाख रुपए तक के अग्रिम दावे स्वत: स्वीकृत हो सकेंगे। यह व्यवस्था विशेष रूप से आवास, शिक्षा, विवाह और चिकित्सा जैसी आवश्यकताओं के लिए लागू होगी। ऑनलाइन दावा जमा करने के तीन दिन के भीतर राशि संबंधित सदस्य के बैंक खाते में पहुंच जाएगी। राजस्थान अंचल के अपर केंद्रीय आयुक्त अजीत कुमार ने बताया कि इस पहल से दावा प्रक्रिया सरल होगी और सदस्यों को शीघ्र वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकेगी। यह सुविधा लाखों खाताधारकों को लाभ पहुंचाएगी।
No comments