हरिद्वार-बाराबंकी के बाद लखीमपुर के छोटी काशी मंदिर में मची भगदड़, सिपाही समेत दो महिलाएं घायल
उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर और बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर भगदड़ के बाद लखीमपुर खीरी से भी बड़ा खबर आई है। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी के गोला छोटी काशी मंदिर मार्ग में अचानक भगदड़ मच गई है। बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के चलते लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। हालांकि पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। भगदड़ में दो महिलाओं समेत एक सिपाही के घायल होने की जानकारी मिली है। सावन के तीसरे सोमवार पर भारी संख्या में कांवडि़ए और श्रद्धालु छोटी काशी पहुंचे थे।
No comments